Sachin Tendulkar picks his All Time ODI 11, No place for Dhoni and Kohli | OneIndia Sports

2021-07-27 47



Recently, Sachin Tendulkar has shared his all-time ODI playing 11 team on social media, in which these players have got a team place. Virender Sehwag and Sunil Gavaskar and along with them the names of Sangakkara, Lara, Richardson, Kallis, Ganguly and Adam Gilchrist in keeping are included in this list. In the same bowling, he has selected Warne, Bhajji, Akram and McGrath. Now the surprising thing is that the names of Dhoni and Kohli are missing in this playing 11 of Sachin. He replaced Dhoni with Adam Gilchrist in his playing 11. The same Virat Kohli who read behind his record, who is the greatest batsman of today's era, has also not included him in his list.





हालही में सचिन तेंदुलकर ने अपनी ऑल टाइम एकदिवसीय प्लेइंग 11 की टीम सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे इन खिलाड़ियों को टीम जगह मिली है। वीरेंदर सेहवाग का और सुनील गावस्कर का और उनके साथ इस लिस्ट में संगकारा, लारा, रिचर्डसन, कैलिस, गांगुली और कीपिंग में एडम गिलक्रिस्ट का नाम शामिल है। वही गेंदबाज़ी में उन्होंने वार्न, भज्जी, अकरम और मैग्राथ को चुना है। अब हैरानी वाली बात ये है की सचिन की इस प्लेइंग 11 में धोनी और कोहली के नाम गायब है। उन्होंने धोनी की जगह एडम गिलक्रिस्ट को अपनी प्लेइंग 11 में जगह दी। वही उनके रिकॉर्ड के पीछे पढ़े विराट कोहली जो आज के ज़माने के सबसे बड़े बल्लेबाज़ है उन्हें भी अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया है।

#SachinTendulKar #MSDhoni #ViratKohli